सीबीएसई (CBSE) ने सभी स्कूलों में शिक्षकों के लिए सालाना कम से कम 50 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी है। यह नियम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP 2020) और नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर टीचर्स (NPST) के तहत लागू किया गया है।यह नया नियम सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। अब कोई भी शिक्षक बिना ट्रेनिंग के नहीं रहेगा।
25 घंटे की ट्रेनिंग सीबीएसई या किसी सरकारी ट्रेनिंग संस्था द्वारा करवाई जाएगी।
बाकी 25 घंटे की ट्रेनिंग स्कूल स्तर पर की जा सकती है, जैसे:
इन-हाउस ट्रेनिंग
साथी शिक्षकों के साथ मिलकर सीखना
स्थानीय स्तर की शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना
2025 का फोकस: STEM शिक्षा
सीबीएसई का 2025 में फोकस “STEM” पर है, यानी:
Science (विज्ञान)
Technology (प्रौद्योगिकी)
Engineering (इंजीनियरिंग)
Mathematics (गणित)
Comments (0)