पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ती दुश्मनी के बीच अमृतसर में दो पाकिस्तानी जासूस पकड़े गए हैं. अमृतसर रूरल पुलिस ने शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो लोगों को पकड़ा है, जिन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट होने का आरोप है.
आरोपी पाकिस्तानी जासूस अमृतसर में रह कर वहां से जुड़ी इंडियन आर्मी की जानकारी और अमृतसर एयरबेस की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए इन लोगों से संपर्क किया था.
आरोपी सूरज मसीह और पलक शेर मसीह, अमृतसर के बलहड़वाल के रहने वाले हैं. पुलिस ने जांच में कंफर्म किया है कि दोनों जासूस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहे थे. ये आईएसआई एजेंट आर्मी की मूवमेंट और अमृतसर एयरबेस की फोटो और वीडियो एक फोन के जरिए ISI को भेज रहे थे. इसके लिए उन्हें सिमकार्ड और फोन उपलब्ध कराया गया था.
अमृतसर पुलिस गहराई से कर रही जांच
अमृतसर पुलिस का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी अब तक पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारी पहुंचा चुके हैं और इसके पीछे उनका क्या मकसद था. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हरकत में उनके साथ और कौन-कौन शामिल है.
Comments (0)