पहलगाम हमले के बाद भारत की तैयारी देख पूरा पाकिस्तान डरा हुआ है। वहीं, भारत ने अपनी सैन्य तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में इंडियन एयर फोर्स ने यूपी के गंगा एक्सप्रेसवे पर अपनी ताकत दिखाई।
भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए गंगा एक्सप्रेसवे पर स्थित विशेष हवाई पट्टी पर दिन और रात दोनों समय लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का सफल अभ्यास किया। इस ऐतिहासिक सैन्य अभ्यास में भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक विमानों — राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर — ने हिस्सा लिया।
यह पहली बार है जब देश में किसी एक्सप्रेसवे पर रात के समय का सफल सैन्य प्रदर्शन किया गया, जिससे भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया जिनके पास ऐसी बहुआयामी युद्धकालीन तैयारी है।
Comments (0)