उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार हाई स्कूल में 90.11 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा है। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है। महक 97.20 फीसदी अंक के साथ पहले नंबर पर रही है। टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इनाम भी मिलेगा। तो चलिए इनाम के बारे में जानते हैं।
क्या मिलेगा यूपी बोर्ड टॉपर को?
जो स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में टॉप करेंगे उनको यूपी सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए कैश के साथ लैपटॉप या टेबलेट और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं, जिन स्टूडेंट्स ने जिला टॉप किया होगा उनको 21 हजार रुपए कैश के साथ सर्टिफिकेट मिलेगा। सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स के मेहनत को सम्मानित किया जाएगा।
Comments (0)