भारत सरकार ने तुर्की के सरकारी टीवी चैनल TRT वर्ल्ड और चीन की प्रोपेगेंडा शाखा ग्लोबल टाइम्स के सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले, भारत ने 8,000 से अधिक खातों को प्रतिबंधित किया था, जिनमें कई अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और प्रमुख सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के अकाउंट शामिल थे।
इस कदम के पीछे मुख्य कारण भारत विरोधी और भ्रामक सामग्री फैलाने का आरोप है, खासकर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी फर्जी खबरें साझा करने को लेकर। रिपोर्टों के अनुसार, TRT वर्ल्ड और ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय लड़ाकू विमान गिराने जैसी असत्यापित खबरें प्रकाशित की थीं, जिसके बाद भारत ने इन अकाउंट्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया।
हालांकि, कुछ समय बाद भारत ने इन अकाउंट्स को बहाल भी कर दिया। इस फैसले को लेकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने पर चर्चा हो रही है।
तुर्की का पाकिस्तान को खुला समर्थन
ऑपरेशन सिंदूर के समय तुर्की ने पाक का समर्थन करते हुए उसे “उकसाने वाला कदम” बताया। तुर्की विदेश मंत्रालय ने भारत को संयम बरतने की नसीहत दी, लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर “एकजुटता” भी जताई। खुफिया सूत्र कहते हैं कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ तुर्की निर्मित ‘एसिस गार्ड’ ड्रोन तैनात किए, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया था।
भारत में #BoycottTurkey ट्रेंड
तुर्की के इस रवैये से देश में भारी गुस्सा फैला। सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड कर रहा है, लोग तुर्की उत्पाद और पर्यटन का बहिष्कार कर रहे हैं। कई ने याद दिलाया कि 2023 के भूकंप में भारत ने तुर्की को **“ऑपरेशन दोस्त”** के तहत मदद भेजी थी।
Comments (0)