भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। भारतीय वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमानों का उपयोग किया और SCALP मिसाइलों से हमले किए, जो 300 किमी से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम हैं। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दिया गया है। यह तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन है। वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी।
जेपी नड्डा का बयान
जेपी नड्डा ने पाकिस्तान को भारत का पैगाम दिया है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम भी है और संकल्पबद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर।
विदेश मंत्री जयशंकर का बयान
ऑपरेशन सिंदूर पर देश के विदेश मंत्री जयशंकर ने एक लाइन अपने X हैंडल पर लिखकर दुनिया को अपने इरादों से वाकिफ करा दिया।
ऑपरेशन सिंदूर पर अरविंद केजरीवाल का बयान
ऑपरेशन सिंदूर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।
Comments (0)