पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को सीजफायर के ऐलान के 51 घंटे बाद राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और दुनिया को कई बड़े संदेश दिए। 22 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, पीओके, सीजफायर, सिंधु जल समझौता, आतंक पर भारत की नीति समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।
न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। मोदी जी ने इस बात के जरिए दुनिया को यह मैसेज दिया कि विरोधाभासी नीतियों से उपजी न्यूक्लियर अटैक की धमकी से नहीं डरेगा। अगर भारत को कोई सैन्य कार्रवाई करनी हुई तो वो न्यूक्लियर अटैक की धमकी से पीछे नहीं हटेगा। पीएम मोदी का यह बयान नई दिल्ली के रुख में एक बड़े रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है।
भारत की नई तीन नीतियों को गिनाया
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तानी क्षेत्र में इंडियन एयरफोर्स द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला था। पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ भारत की नई तीन नीतियों को गिनाया। पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींची है। इसके साथ ही नए नियमों को तय किया है।
आतंक पर भारत की नई नीति
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के जरिए दुनिया को यह मैसेज दिया कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ये जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे। भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा और सटीक प्रहार करेगा। आतंक के आकाओं को अलग-थलग नहीं देखेंगे। लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे और आतंक को पनपने से पहले ही उसे जड़ से खत्म कर देंगे।
पीएम ने पाकिस्तान को दिया यह मैसेज
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब पाकिस्तान की परमाणु क्षमताओं को राज्य प्रायोजित आतंकवाद को ढाल बनाने की अनुमति नहीं देगा। पीएम ने पाकिस्तान की लंबे समय से चली आ रही रणनीति का जिक्र किया जिसमें वह अपने परमाणु शस्त्रागार का इस्तेमाल राष्ट्रीय अस्तित्व के साधन के रूप में नहीं बल्कि सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक कवर के तौर पर करता है।
कश्मीर पर न कोई बात होगी, न किसी की मध्यस्थता
प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर को अपनी गर्दन की सबसे अहम नस बताने वाले पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर और प्रधानंमत्री शहबाज शरीफ को स्पष्ट संदेश दे दिया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी संदेश दे दिया कि कश्मीर पर अब कोई बात नहीं होगी और न ही किसी की मध्यस्थता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पीओजेके पर ही होगी। इसके अलावा किसी मुद्दे पर बातचीत नहीं होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि पाकिस्तान को अपने आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई और रास्ता नहीं है। यह समय युद्ध का नहीं, बुद्ध का है के अपने पुराने बयान पर कायम रहते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है और भारत ने अपनी शक्ति दिखा दी है।
Comments (0)