22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कार्रवाई लगातार तेज कर रहा है। अब भारत दो और बड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा है। ये कदम पाकिस्तान को Financial Action Task Force (FATF) की ‘grey list’ में फिर से वापस लाने और International Monetary Fund’s (IMF’s) की मई में होने वाली बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आपत्ति जताने से संबंधित हैं।
मोदी सरकार ने लिए बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने आज शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से कारोबार पूरी तरह बंद कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले का सीधा मतलब यह है कि पाकिस्तान से भारत अब किसी भी तरह का आयात और निर्यात नहीं करेगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने एक के बाद एक सख्त फैसले लिए हैं और यह फैसला इस कड़ी में एक ताजा और बड़ा कदम है।
पहले लिए थे मोदी सरकार ने ये फैसले
आपको बता दें कि, इससे पहले मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, एयर स्पेस बंद करने, पड़ोसी मुल्क के कई नामचीन चेहरों और चैनल्स के सोशल अकाउंट्स को ब्लॉक करने जैसे कई बड़े कदम भारत उठा चुका है। जिसमें पाक के रक्षामंत्री के X अकाउंट शामिल है।
आयात पर लगाई पूरी तरह रोक
भारतीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तुरंत ही प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि, इस नोटिस में कहा गया है कि प्रतिबंध “अगले आदेश तक” प्रभावी रहेगा। DGFT ने कहा है कि, यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लागू किया गया है।
Comments (0)