अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर कथित बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि, भारत का रुख स्पष्ट और अडिग है। जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मसला भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है, और इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र (PoK) को उसे खाली करना ही होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 7 मई से 10 मई तक हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच जो बातचीत हुई, वह केवल सैन्य स्थिति पर केंद्रित थी, इसमें व्यापार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से भारत की कार्रवाई पर की गई टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
विदेश मंत्रालय ने कहा - जो देश दशकों से आतंकवाद को उद्योग की तरह पाल रहा है, वह अगर सोचता है कि वह इसके परिणामों से बच जाएगा, तो वह खुद को धोखा दे रहा है। जिन आतंकी ढांचों को भारत ने नष्ट किया, वे न केवल भारतीय नागरिकों बल्कि दुनिया भर के कई निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार थे। अब एक न्यू नॉर्मल स्थापित हो चुका है, और जितनी जल्दी पाकिस्तान इसे स्वीकार करेगा, उतना ही उसके लिए बेहतर होगा।"
Comments (0)