जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मोदी सरकार के द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि, पूरा देश गुस्से में है नाराजगी में है आक्रोश में है। देश का हर नागरिक ये चाहता है कि, भारत की सरकार आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे।
आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि, जैसे उन्होंने हमारे निहत्थे निर्दोष लोगों की हत्या की है, निहत्थे निर्दोष पर्यटकों को मारा है, उसी की भाषा में आतंकवादियों का समूल नाश होना चाहिए। उनको बर्बाद किया जाए। आप नेता ने आगे यह भी कहा कि, उनके कैंप्स बर्बाद किए जाएं और जहां से संचालित हो रहा है, पाकिस्तान से, उस पाकिस्तान के खिलाफ भी आप कार्रवाई करिए।
आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया
आपको बता दें कि, 22 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि, पहलगाम के टूरिस्ट स्पॉट को जिस तरह से निशाना बनाया गया है वो बताता है कि इस हमले को पूरी तरह से हमास मॉड्यूल में अंजाम दिया गया है। इस आतंकी हमले में बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
Comments (0)