जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। पाक-भारत के बीच भारी तनाव और आतंकी हमले पर बोलते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत को ताकतवर बनना होगा।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अब भारत के पास एक ही विकल्प है कि वह खुद को शक्तिशाली बनाए।
इसके साथ ही उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि हिंदुओं के लिए शक्तिताशी होना जरूरी है, तभी विश्व उन्हें गंभीरता से लेगा। भागवत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा पर भी चिंता जताई। मोहन भागवत ने कहा कि, हिंदुओं के लिए आत्मरक्षा जरूरी है। हिंदुओं को खुद अपनी रक्षा करनी होगी। जब हिंदू मजबूती से खड़ा होगा और एकजुट रहेगा तभी विश्व उन्हें गंभीरता से लेता है। उन्होंने आगे कहा कि, आपको अपनी आत्मरक्षा खुद करनी होगी। अपनी रक्षा के लिए किसी और का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
संघ प्रमुख ने कहा कि, भारत के ताकतवर बनने का मतलब यह नहीं है कि विश्व व्यापार पर कब्जा जमाना चाहते हैं या फिर अपना प्रभुत्व दमाना चाहते हैं। मोहन भागवत ने कहा - ताकतवर होने का मतलब है कि हम एक सशक्त, शांतिपूर्ण समाज बना सकें जहां हर कोई खुशहाली के साथ रह सके।
Comments (0)