ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया ने भारत की शक्ति का नमूना देखा। भारत ने सैन्य श्रेष्ठता का परचम लहराया, साथ ही तकनीकी मोर्चे पर भी एक बड़ी कहानी लिख दी है। सिर्फ एशिया में ही नहीं बल्कि अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में इस पर चर्चा शुरू है। मिलिट्री एक्सपर्ट जॉन स्पेंसर की मानें तो इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान को तो मात दी ही, साथ ही चीन को भी तकनीकी रूप से पीछे धकेल दिया। स्पेंसर ने साफ कहा कि पाकिस्तान, चीनी हथियारों के भरोसे, एक तरह से चीन के 'प्रॉक्सी' के तौर पर लड़ रहा था।
स्पेंसर ने अपने X पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के स्वदेशी हथियारों ने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चीनी हथियारों को कड़ी चुनौती दी। यह महज एक जवाबी कार्रवाई नहीं थी, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों - 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत निर्मित हथियारों की एक रणनीतिक शुरुआत थी।
दूसरी ओर पाकिस्तान एक 'प्रॉक्सी' की तरह चीनी हथियारों पर निर्भर रहा, जो निर्यात के लिए बने थे, न कि श्रेष्ठता के लिए। इतना ही नहीं जब इन हथियारों को चुनौती मिली तो वे धराशायी हो गए, जिससे पाकिस्तान की रक्षा क्षमता की पोल दुनिया के सामने खुल गई। इस ऑपरेशन में भारत के स्वदेशी हथियाों के कई रत्नों ने अपनी चमक बिखेरी।
Comments (0)