प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. सोमवार को पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे. यहां उन्होंने रोड-शो किया. इसके बाद वे सीधे दाहोद पहुंचे. जहां उन्होंने लोकोमोटिव मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट घरेलू और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा. इन इंजनों की मदद से भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
. पीएम मोदी ने जिस प्लांट का उद्घाटन किया है वहां 10 साल में 1200 इंजन तैयार किए जाएंगे. इन्हें जरूरत के हिसाब से देश में यूज किया जाएगा और अन्य को निर्यात भी किया जाएगा. यहां बने लोकोमोटिव इंजन को आगामी समय में 100 प्रतिशत ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर बनाया जाएगा. पीएम मोदी ने लोकोमोटिव मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन के बाद पूरे प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.
Comments (0)