भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। भले ही दोनों देशों के बीच सीज़फायर जारी है, लेकिन तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है। सिविल डिफेंस को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने आज, गुरुवार, 29 मई को पाकिस्तान बॉर्डर से लगे राज्यों राजस्थान गुजरात पंजाब और जम्मू और कश्मीर में ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया था, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव कर किया गया है।
मॉक ड्रिल को किया गया स्थगित
राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आज होने वाली मॉक ड्रिल को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। भारत सरकार के आदेशनुसार देर लिया गया। ऐसे में आज न कोई मॉक ड्रिल होगी और न ही ब्लैकआउट।
मॉक ड्रिल को स्थगित करने की क्या है वजह?
आज होने वाली मॉक ड्रिल को प्रशासनिक कारणों की वजह से स्थगित किया गया है। इसके लिए अगली तारीफ फिलहाल तय नहीं की गई है, लेकिन पंजाब की तरफ से मॉक ड्रिल के लिए 3 जून का दिन सुझाया गया है।
मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट प्रैक्टिस क्यों हैं ज़रूरी?
मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट प्रैक्टिस क्यों ज़रूरी हैं, मन में सवाल आना स्वाभाविक है। युद्ध/हमले जैसी आपातकालीन स्थिति में जनता और प्रशासन कितनीजल्द रिएक्ट करते हैं और कैसे मुश्किल स्थिति में अपना बचाव करके सुरक्षित स्थानों पर जाते हैं, या छिपते हैं, इसके लिए मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस ज़रूरी है। ब्लैकआउट का मतलब है कि एक तय समय के लिए पूरे इलाके की सभी लाइटें बंद कर देना, जिससे हमले की स्थिति में अंधेरे की वजह से दुश्मन को हमला करने में मुश्किल हो। इसकी प्रैक्टिस भी आपातकालीन स्थिति के लिए ज़रूरी है।
Comments (0)