पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कह दिया है कि, इन आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारेंगे। वहीं अब भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय सेना भी पूरी तरह एक्शन में है। इसी बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि, वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। पाक पीएम शरीफ ने कहा कि, पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। पाकिस्तान पर हर बार आरोप लगते हैं और यह बर्दाश्त नहीं है।
LoC पर गोली बारी जारी
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच करने की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर पाकिस्तान की फौज ने लगातार दूसरे दिन LoC पर गोली बारी की। भारतीय फौज ने इसका जवाब दिया। पहलगाम हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने सभी मीडिया हाउस से अपील की है कि, डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स के मूवमेंट की कवरेज न करें।
आर्मी मूवमेंट की कवरेज न करें - भारत सरकार
केंद्र सरकार ने सभी मीडिया हाउस से अपील की है किस डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स के मूवमेंट की कवरेज न करें। बता दें कि, पहलगाम हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि, रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण न करें। मंत्रालय ने कहा है कि, राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण न करें।
Comments (0)