भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद देश की राजनीति में गरमाहट आ गई है। विपक्ष और पक्ष में लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बड़ा बयान दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने लिखा है कि, सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!
हम न झुकेंगे, न रुकेंगे और न थकेंगे
14 मई को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित 'तिरंगा रैली' में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुलकर सराहना की। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ के जयकारे लगाए। सीएम ने कहा कि, हम इस तिरंगा रैली के माध्यम से भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करने के लिए एकत्रित हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी सेना की असली ताकत दुनिया को दिखा दी है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, हम न झुकेंगे, न रुकेंगे, न बिकेंगे और न थकेंगे।
पहलगाम हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की। बीजेपी नेता ने कहा कि, पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आतंकवाद को उसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और मिल चुका है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।
Comments (0)