पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले मंगलवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है।
आतंकी ढ़ाचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए- असदु्द्दीन औवैसी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे देश में खुशी का माहौल है हर कोई भारतीय सेना की सराहना कर रहा है। AIMIM के सांसद असदु्द्दीन औवैसी ने सेना के ऑपरेशन पर खुशी जताते हुए कहा कि, मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हों। पाकिस्तान के आतंकी ढ़ाचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द !
Comments (0)