आज देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदने को काफी शुभ माना जाता है। बता दें कि, अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है और वह शुभ तिथि आज यानी 30 अप्रैल 2025 को है।
अक्षय तृतीया पर अबकी बार अक्षय योग
आपको बता दें कि, अक्षय तृतीया पर अबकी बार अक्षय योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। इस शुभ संयोग में पूजा करने से आपका हर कार्य पूरा होगा। इंडस्ट्री बॉडी की ओर से मंगलवार को बताया गया कि इस साल अक्षय तृतीया पर देशभर में 12,000 करोड़ रुपए के सोने की बिक्री हो सकती है।
पीएम मोदी ने दी अक्षय तृतीया की बधाई
पीएम मोदी ने देशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स अकाउंट पर लिखा - आप सभी को अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं. मानवता को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए सफलता, संपन्नता और प्रसन्नता लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प को नई शक्ति प्रदान करे।
अमित शाह ने दी अक्षय तृतीया की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अक्षय तृतीया की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा - प्रकृति और संस्कृति के संगम के प्रतीक पर्व, अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं. यह पावन पर्व सभी के जीवन में अक्षय पुण्य, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आए, यह कामना करता हूं।
Comments (0)