'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को आदमपुर एयर बेस पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने जवानों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित कर पाकिस्तान और आतंकियों पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है।
ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है
आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा - इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है। इसके साथ ही उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा - ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।
आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया
पीएम मोदी ने जवानों से कहा - आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। आप लोगों ने इतिहास रच दिया है। सुबह-सुबह आपके बीच आपके दर्शन करने आया हूं। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है। इसीलिए मैं सुबह आपके दर्शन करने यहां पहुंचा। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे।
Comments (0)