राजस्थान के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं करणी माता से आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। उनकी कृपा से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को, राजस्थान के मेरे भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के जरिए देश के 18 से अधिक राज्यों में लाखों लोग जुड़े हुए हैं। मैं ऑनलाइन जुड़े सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत का विकास देखकर हैरान है। उत्तर में चिनाब जैसे ब्रिज के बनने से लोग हैरान हैं तो पूर्व में बोगीबील ब्रिज, मुंबई में समुद्र में बना अटल सेतु और दक्षिण में पांबन ब्रिज भारत की विकास के क्षेत्र में सफलता की नई कहानी गढ़ रहा है।
ये ऑपरेशन सिंदूर है, ये सिर्फ आक्रोश नहीं
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि जो हमारा सिंदूर मिटाने निकले थे, उनको हमने मिट्टी में मिला दिया। जो अपने हथियारों में घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। पीएम ने कहा कि ये ऑपरेशन सिंदूर है, ये सिर्फ आक्रोश नहीं है। पीएम ने कहा कि मोदी की रगों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लहू गर्म है। पीएम ने इस दौरान पाकिस्तान को लेकर कहा कि दुश्मन हमसे कभी भी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता।
Comments (0)