जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की और उन्हें जम्मू-कश्मीर जाने के निर्देश दिए। अमित शाह तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस समय सऊदी अरब के दौरे पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस हमले के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने X पर लिखा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! पीएम मोदी ने लिखा कि उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
Comments (0)