केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का बड़ा फैसला लिया है। अब मोदी सरकार आने वाली जनगणना में जातियों की गणना भी कराएगी। आपको बता दें कि, विपक्षी पार्टियां बहुत समय से जाति जनगणना कराने की मांग कर रही थी। ऐसे में बीजेपी सरकार के फैसले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तक, इस फैसले का क्रेडिट ले रहे हैं।
क्रेडिट वॉर पर चिराग ने राहुल को घेरा
जाति जनगणना कराने का फैसला क्यों लिया गया इसको लेकर क्रेडिट वॉर छिड़ गई है। अब इसी क्रेडिट वॉर को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पासवान ने कहा कि, आज राहुल गांधी इसका श्रेय (क्रेडिट) लेना चाहते हैं, कह रहे हैं कि मेरे दबाव में ऐसा हुआ, आपकी पार्टी की सरकार लंबे समय तक केंद्र में रही, पार्टी को छोड़िए, आपके परिवार से तीन प्रधानमंत्री हुए हैं, अगर आप देश में जाति आधारित जनगणना इतनी ही चाहते थे, तो आपको इसे पहले ही करा लेना चाहिए था। लेकिन आपने इसे राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और सिर्फ लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया।
पीएम सही समय पर सही फैसला लेते हैं
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगे अपने बयान में कहा कि, आज हमारी सरकार ने इस मांग को पूरा किया है। पासवान ने आगे कहा कि, मेरे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) सही समय पर सही फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। विपक्ष कह रहा है कि हमने बिहार चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है, लेकिन अगर यह फैसला चुनाव के नजरिए से लेना होता, तो हम यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले ले लेते।
पीएम मोदी में इसे करने की इच्छाशक्ति थी
उन्होंने कहा कि, इससे समाज के उन वर्गों को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी, जिन्हें सरकारी योजनाओं या आरक्षण नीति का कोई लाभ नहीं मिल रहा था। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, यह फैसला सामाजिक न्याय को और मजबूत करेगा। चिराग ने कहा कि, केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में इसे करने की इच्छाशक्ति थी। उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार ने चुनावों को ध्यान में रखते हुए अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल करने का फैसला किया है।
Comments (0)