प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर जिलों के दौरे पर रहेंगे, जहां वे अलीपुरद्वार और कूचबिहार में ₹1010 करोड़ की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना का शिलान्यास करेंगे और अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह दौरा मई की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और 2026 विधानसभा चुनावों से ठीक एक साल पहले हो रहा है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
पीएम मोदी का बंगाल दौरा आज
CGD परियोजना अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में 2.5 लाख से अधिक घरों को पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करेगी और 100 से ज्यादा व्यावसायिक व औद्योगिक इकाइयों को भी इससे फायदा मिलेगा. इसके अलावा 19 CNG स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे.
Comments (0)