प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और CEO शामिल होंगे।
PM मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक
बैठक में भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए राज्यों की भूमिका पर जोर दिया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर भी चर्चा होगी।बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसमें सभी मुख्यमंत्री विकसित भारत की योजनाओं और उद्देश्यों पर अपने सुझाव देंगे। राज्य सरकारें अपनी-अपनी मांगों को भी बैठक में रखेंगी।
Comments (0)