पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इस कायराना हमले के लिए केंद्र की मोदी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर राजनीति गरमाती जा रही है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सभी दलों से अपील की थी कि इस मुद्दे पर कोई राजनीतिक बयानबाज़ी न हो। लेकिन अब इस बयान पर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने तीखा पलटवार किया है।
टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश
चंद्रशेखर आजाद ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है। कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने राजनीतिक दलों से अपील की थी कि इस संवेदनशील वक्त में बयानबाज़ी से परहेज़ किया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला
यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मायावती के बयान पर तीखा पलटवार किया है। चंद्रशेखर आजाद ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है। कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह हमला सिर्फ 26 परिवारों पर नहीं, पूरे देश पर हुआ है। ऐसे में चुप रहना मुमकिन नहीं।
पीएम कश्मीर जाते, रैली करने बिहार नहीं
चंद्रशेखर आजाद के इस बयान से साफ है कि विपक्ष अब आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार की भूमिका को लेकर सवाल उठा रहा है। वहीं बीजेपी इस पूरे मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए है। देखना होगा कि इस बयान पर सियासत किस दिशा में जाती है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, जब हमला पूरे देश पर है, तो यह वक्त चुप रहने का नहीं, एकजुट होने का है। बहन जी ने जो बात कही वो शायद प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर सवाल है। अगर प्रधानमंत्री वाकई चिंतित होते तो वो कश्मीर जाते, रैली करने बिहार नहीं।
Comments (0)