जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दुनियाभर के कई देशों ने भारत को अपना समर्थन दिया है। उन देशों की लिस्ट में सबसे पहला नाम इजरायल का आता है। वहीं रूस ने भी भारत के साथ अपना समर्थन जताया है और पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से पहलगाम में किए गए हमले की कड़ी निंदा की।
वहीं भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने शुक्रवार को भारत के साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए रूस को धन्यवाद दिया है। जयशंकर ने आगे पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद की चुनौती का सामना करने के लिए देश की दृढ़ प्रतिक्रिया की पुष्टि की। उन्होंने आतंकवाद की मौजूदा चुनौती को संबोधित किया और इसे वैश्विक समुदाय के लिए साझा खतरा बताया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने इस संबोधन में आगे कहा कि, हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब भारत आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहा है, जो वैश्विक समुदाय के लिए एक साझा खतरा है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, मैं उन लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे साथ एकजुटता व्यक्त की है और जो दृढ़ प्रतिक्रिया चल रही है उसे समझते हैं।
Comments (0)