जम्मू-कश्मीर के शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34RR एसओजी शोपियां, सीआरपीएफ 178 बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। शोपियां पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
आपोरी के पास से क्या कुछ हुआ बरामद?
दरअसल, SOG शोपियां, CRPF 178 BN और 34 RR की संयुक्त नाका पार्टी ने शोपियां के डीके पोरा के जाहिद अहमद और कठुआ के अनवर खान को उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखने के बाद गिरफ्तार किया है। पहली बार नाका पार्टी को उनके पास से 2 हैंड ग्रेनेड, 1 पिस्तौल और 35 जिंदा राउंड मिले हैं। इसके बाद पूछताछ के दौरान उनके खुलासे के आधार पर नाका पार्टी को एक दूसरी जगह से 1 पिस्तौल, 2 हैंड ग्रेनेड और 8 जिंदा राउंड बरामद हुए। इस पूरी कार्रवाई में नाका पार्टी को दोनों OGW के पास से कुल 2 पिस्तौल, 4 हैंड ग्रेनेड और 43 जिंदा राउंड मिले हैं।
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा अलग-अलग सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को गिरफ्तार किया है, वहीं कई आतंकी मारे भी गए हैं। कुछ दिनों पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है।
Comments (0)