जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने कामयाबी हासिल करते हुए एक आतंकी को ढे़र कर दिया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें सीमा पर शांति होते ही सुरक्षाबलों ने छिपे बैठे आतंकियों का सफाया करना शुरू कर दिया है।
तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा
आपको बता दें इससे पहले मंगलवार सुबह 8 बजे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ हुई। इसमें लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे और अदनान शफी समेत तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इसमें एके 47 राइफलें, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य सामान शामिल है।
Comments (0)