भारतीय संसद का एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अमेरिका पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ-साथ गयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा पर भी जाएगा। अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख लोगों, मीडिया और थिंक टैंक से संवाद किया।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि, भारत अब आतंकवाद के प्रति नई नीति पर काम कर रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता ने कहा कि, अगर पाकिस्तान की धरती से कोई भारतीय नागरिक की हत्या करता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि, इस हमले का उद्देश्य भारत में हिंसा और अस्थिरता फैलाना था लेकिन इसके उलट देश और अधिक एकजुट हुआ है। कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
देश की सबसे पुरानी पार्टी के सबसे सीनियर नेता ने जोर देकर कहा कि, भारत ने इस कार्रवाई में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया न कि किसी नागरिक क्षेत्र या संस्थान को। शशि थरूर ने कहा की भारत युद्ध नहीं चाहता भारत अपना विकास चाहता है। हम गरीबी को मिटाना चाहते हैं लोगों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अगर पाकिस्तान हमें अकेला छोड़ दे तो हम उन्हें भूलना ही पसंद करेंगे।
Comments (0)