दिल्ली में शुक्रवार की अल सुबह तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ हुई। राजधानी के कई इलाकों में कुछ घंटों की बारिश से पानी भर गया। वहीं, इस आंधी और बारिश की वजह से दक्षिणी दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान पर पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से मकान का एक कमरा ढह गया। जिसके नीचे दबकर 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग मलबे में भी दबे हुए हैं। उधर, दिल्ली-एनसीआर में मौसम खराब होने के चलते करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। वहीं, फ्लाइट्स प्रभावित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मां और बच्चों समेत 4 की मौत
ये हादसा जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में हुआ है। गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़ खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया, जिसकी वजह से कमरा ढह गया। हादसे के वक्त इस कमरे में एक दंपती अपने 3 बच्चों के साथ सो रहा था। इस हादसे में पूरा परिवार दब गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अग्निशामक दल की मदद से मलबे से निकाला। इसके बाद पुलिस सभी को लेकर आरटीआर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
Comments (0)