यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, कश्मीर में आतंकवादियों ने न केवल निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया है, बल्कि कश्मीर में रोजगार पर भी हमला किया है। आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। इस दौरान बीजेपी नेता ने सवाल किया है कि, क्या आतंकवादियों ने लोगों को सिर्फ इसलिए गोली मारी क्योंकि वे हिंदू थे या इसलिए क्योंकि अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था ?
आतंकवाद और उसके आका बच नहीं पाएंगे
बीजेपी के सीनियर नेता मौर्य ने आगे कहा कि, अब मोदी सरकार ने भी फैसला कर लिया है और अब जो भी जवाब दिया जाएगा, आतंकवाद और उसके आका बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार देश में ‘डबल’ विकास कर रही है। इस दौरान डिप्टी सीएम मौर्य ने दावा किया है कि, अब 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 300 सीटें जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी।
राहुल गांधी आजकल संविधान लेकर घूम रहे हैं
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, इसी परिवार के राहुल गांधी आजकल संविधान लेकर घूम रहे हैं। बीजेपी नेता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) को मुस्लिम तुष्टीकरण और गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाली पीडीए बताया। डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि, सपा सरकार में पांच जिले वीआईपी थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में (उत्तर प्रदेश के) सभी 75 जिले वीआईपी हैं।
Comments (0)