भारत सरकार ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर 9 मई से 14 मई 2025 तक सभी नागरिक उड़ानों को रोकने का ऐलान किया है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही, दिल्ली और मुंबई के हवाई क्षेत्र में 25 हवाई मार्ग भी 15 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेंगे। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उड़ानें सुरक्षित रहें
नोटिस के अनुसार, दिल्ली और मुंबई के हवाई क्षेत्र में 25 हवाई मार्ग जमीन से लेकर ऊंचाई तक बंद रहेंगे। यह बंदी 9 मई 2025 से शुरू होकर 14 मई 2025 तक लागू रहेगी, जिसे 15 मई 2025 की सुबह 5:29 तक प्रभावी माना जाएगा। एयरलाइंस को हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) के साथ मिलकर वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उड़ानें सुरक्षित रहें।
ये हवाई अड्डे रहेंगे बंद
इस नोटिस के अनुसार, भारत के पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों पर लागू है। बंद हवाई अड्डों की सूची है: अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई एयरपोर्ट बंद रहेंगे।
Comments (0)