नासिक में होने वाले आगामी सिंहस्थ कुंभ 2026-2028 मेले की तिथियों की आज यानी रविवार 1 जून को घोषणा की गई। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नासिक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे। जिसमें 13 अखाड़ों के प्रमुख, साधु-संतों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुए इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में नासिक और त्र्यंबकेश्वर में होने वाले कुंभ मेले के प्रमुख आयोजनों की तिथियों पर निर्णय लिया गया। कुंभ पर्व की शुरुआत 31 अक्टूबर 2026 को ध्वजारोहण के साथ होगी, जबकि प्रमुख अमृत स्नान की तिथियां वर्ष 2027 में निर्धारित की गई हैं।
नासिक कुंभ अमृत स्नान तिथियां
ध्वजारोहण आरंभ: 31 अक्टूबर 2026, दोपहर 12:02 बजे (रामकुंड, पंचवटी)
पहला स्नान: 2 अगस्त 2027 (सोमवती अमावस्या)
दूसरा स्नान: 31 अगस्त 2027 (श्रावण अमावस्या)
तीसरा स्नान: 11 सितंबर 2027 (भाद्रपद शुद्धा एकादशी)
त्र्यंबकेश्वर कुंभ स्नान तिथियां
पहला स्नान: 2 अगस्त 2027
दूसरा स्नान: 31 अगस्त 2027
तीसरा स्नान: 12 सितंबर 2027
Comments (0)