राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय के वाटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उनसे 1984 के सिख विरोधी दंगों और ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर एक सिख युवक ने सीधा और तीखा सवाल किया, जिसने कार्यक्रम का माहौल गंभीर बना दिया।
सिख युवक ने क्या कहा?
सवाल पूछने वाले युवक ने राहुल गांधी को उनके पुराने बयानों की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिखों के अधिकारों को हमेशा नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा— "आप सिखों में भाजपा के बारे में डर पैदा करते हैं लेकिन खुद की पार्टी की गलतियों को मानने से बचते हैं। हमें सिर्फ पगड़ी पहनने या कड़ा पहनने का अधिकार नहीं चाहिए, हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए जो कांग्रेस राज में नहीं थी। युवक ने आनंदपुर साहिब प्रस्ताव का ज़िक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उसे अलगाववादी दस्तावेज बताकर बदनाम किया, जबकि उसमें दलित अधिकारों की भी बात की गई थी।
सज्जन कुमार और कांग्रेस की भूमिका पर सवाल
युवक ने 1984 दंगों में दोषी ठहराए गए पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार का उदाहरण देते हुए कहा— "कांग्रेस पार्टी में कई और सज्जन कुमार बैठे हैं।" उन्होंने राहुल गांधी से सीधे पूछा कि क्या वे अब भी सिर्फ भाजपा का डर दिखाते रहेंगे या सिखों के साथ विश्वास बहाली के लिए कोई ठोस प्रयास भी करेंगे।
Comments (0)