एक समय था जब सांसद असदुद्देन ओवैसी की घातक गेंदबाजी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिया करती थी। वो यूनिवर्सिटी लेवल पर अंडर-25 क्रिकेट खेल चुके हैं। ओवैसी भारत के दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के साथ भी खेल चुके हैं। साउथ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी अंडर-25 क्रिकेट खेलने के बाद 1994 में विजी ट्रॉफी में चयन हुआ था। विजी ट्रॉफी, यूनिवर्सिटी टीमों के लिए एक बड़े स्तर का टूर्नामेंट हुआ करता था। असदुद्देन ओवैसी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।
अरे जबरदस्त प्लेयर है विराट कोहली
आपको बता दें कि, विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, ऐसे में वो सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे। ओवैसी ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि, अरे जबरदस्त प्लेयर है। उनके कवर ड्राइव से हम हमेशा वंचित रह जाएंगे। विराट ने जिस तरह गेंदबाजों के सिर के ऊपर से शॉट लगाए, वह कमाल का रहा। अरे ग्रेट प्लेयर है, जबरदस्त प्लेयर है। हैदराबाद सांसद ने आगे कहा कि, और भी विराट कोहली जैसे खिलाड़ी जन्म लेंगे। वो कहते हैं कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
अगर क्रिकेट खेलना जारी रखा होता तो...
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, उन्होंने अगर क्रिकेट खेलना जारी रखा होता तो वो बड़ी लीगों में खेल सकते थे। वो वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे हैदराबादी खिलाड़ियों की तरह बड़ा नाम कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी तुलना अजहरुद्दीन जैसे महान क्रिकेटरों से करने से बिल्कुल मना कर दिया। हैदराबाद सांसद ने कहा - अजहरुद्दीन जैसे महान खिलाड़ी की तुलना में वो सिर्फ एक छोटे स्तर के गेंदबाज हुआ करते थे।
Comments (0)