Adani Hindenburg Report: अदाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg Report) की रिपोर्ट मसला अभी टला नहीं है। सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। शीर्ष अदालत के मौजूदा न्यायधीश की देखरेख में जांच की मांग करने वाली कांग्रेस नेता जया ठाकुर की नई याचिका पर कोर्ट 17 फरवरी को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचुड़ और न्यायमूर्ती पीएस नरसिम्हा की पीठ ने माना की मामले पर सुनवाई की तत्काल जरूरत है।
अदाणी ग्रुप में SBI, LIC के निवेश पर जांच की मांग
मामले पर सुनवाई के लिए दोनों जजों की बेंच ने शुरू में 24 फरवरी की तारीख को तय करने पर सहमति जताई। लेकिन जब वकील ने बताया कि 17 फरवरी को दो अन्य पीआईएल सूचिबद्ध हैं, तब शीर्ष अदालत ने तारिख बदली। रिपोर्ट के अनुसार जया ठाकुर ने भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जनता का पैसा अदाणी एंटरप्राइजेज में निवेश करने पर उनकी भूमिका की जांच के लिए निर्देश देने की मांग की है।
समिति गठन के लिए राजी केंद्र सरकार
मामले पर सोमवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि शेयर बाजार के लिए नियामक तंत्र मजबूत करने के लिए शीर्ष अदालत की ओर से किसी भी समिति की गठन किया जाता है तो उससे आपत्ति नहीं है। केंद्र द्वारा यह भी कहा गया कि समिति के काम करने के दायरे और अधिकार का फैसला केंद्र सरकार को करने दें। केंद्र ने कहा कि वह समिति के लिए बंद लिफाफे में विशेषज्ञों के नाम सुप्रीम कोर्ट को भेजेगी। बता दें कि कोर्ट ने भी शुक्रवार को कहा था कि बाजार नियामक सेबी और भारत सरकार से निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए बेहतर निगरानी तंत्र बनाने को लेकर विचारों की मांग की थी। कोर्ट ने भारतीय निवेशकों को हुए भारी नुकसान के लिए भी चिंता जताई थी।
ये भी पढ़े- New Zealand: न्यूजीलैंड में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई
Comments (0)