भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार को देश के सभी एयरपोर्ट को खोल दिया गया है। मंगलवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में भारत के हमले के बाद 7 मई से इन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। सुरक्षा को देखते हुए कुल 32 एयरपोर्ट बंद किए गए थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बात की जानकारी दी है। अथॉरिटी ने बताया कि अब इन सभी 32 एयरपोर्ट को खोल दिया गया है।
अथॉरिटी ने प्रेस रीलीज में बताया कि जिन 32 एयरपोर्ट को 15 मई सुबह 5:29 बजे तक अस्थाई रूप से बंद किया गया था, उन्हें तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि यात्री इन एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने से पहले संबंधित एयरलाइंस से जानकारी लें। साथ ही रेगुलर अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाएं।
इंडिगो ने दी जानकारी
इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा है कि फ्लाइट्स की उड़ानों के लिए सभी एयरपोर्ट खोल दिए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि सर्विस नॉर्मल होने में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पर कुछ एक्स्ट्रा टाइम लेकर पहुंचें।
Comments (0)