Parliament: बीते कुछ दिनों से संसद का बजट सत्र चल रहा है और आज बजट सत्र (budget session) के पहले हिस्से का आखिरी दिन है। बजट सत्र के दौरान संसद (Parliament) के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार दिख रहे है। विपक्ष आज भी हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report), कांग्रेस सांसद का निलंबन जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सूत्रों के के अनुसार, विपक्षी पार्टियां आज राज्यसभा की कार्रवाई का वॉकआउट भी कर सकती है, वहीं राहुल गांधी के प्रिविलेज नोटिस पर लोकसभा में हंगामा तय माना जा रहा है। शुक्रवार को भी विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया था।
विपक्षी दलों की बैठक
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के भाषणों के कुछ अंशों को हटाए जाने से विपक्ष पहले से ही नाराज था। वहीं कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल पर सदन के भीतर का वीडियो बनाने पर निलंबित किए जाने पर घमासान और बढ़ गया है। इस बीच आज सत्र के शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की एक बैठक भी बुलाई है। ये बैठक संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में होगी। ऐसे में आज भी संसद में काफी हद तक हंगामें के आसार दिख रहें हैं। इस बैठक में हिंडनबर्ग रिसर्च और अदाणी मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।
रणनीति के लिए बैठक
माना जा रहा है कि सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष की रणनीति तय करने के लिए ही यह बैठक बुलाई गई है। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के मद्देनजर खड़गे ने शुक्रवार को अदाणी समूह के कारोबार की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की अपनी पार्टी की मांग को दोहराया। मीडिया को संबोधित करते हुए, खड़गे ने कहा, क्या अडाणी घोटाले की अच्छे से जांच नहीं होनी चाहिए। क्या उस पैसे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अडाणी के व्यवसायों में निवेश किया गया है।
ये भी पढ़े- Aero India 2023: बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Comments (0)