पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता कर सकते हैं. सरकार की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह और विदेशमंत्री एस जयशंकर सर्वदलीय बैठक में ब्रीफ करेंगे. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह और सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए
पहलगाम हमले को लेकर आज होगी सर्वदलीय बैठक
. बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच सख्त फैसले लिए गए. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद थे.
Comments (0)