गुजरात के गिर सोमनाथ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई. रात नौ बजकर 15 मिनट पर भूकंप आया. इसकी गहराई 5 किलोमीटर दर्ज की गई. इस भूकंप का एपिक सेंटर तालाला से 19 किलोमीटर दूर रहा.
डरकर घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप से डरकर लोग घरों से बाहर भाग गए. तालाला और आस पास के इलाकों को धरती हिल रही थी. भूकंप के झटके तलाला गिर के कोडिनार तालुका के कई गावों में भी महसूस हुए.
भूकंप से बचने के लिए क्या करें?
अगर मजबूत टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे जाकर छुप जाएं. अपने सिर और चेहरे को जरूर ढंक लें.
घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच की खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें.
लिफ्ट का प्रयोग न करें. ये दीवार से टकरा सकती है. बिजली चले जाने की स्थिति में लिफ्ट बीच में रुक सकती है.
कमजोर सीढ़ियों के इस्तेमाल से बचें.
तेज आवाज या सीटी बजाएं ताकि लोग आप तक पहुंच सकें.
अगर आप घर के बाहर हैं तो बिल्डिंग, पेड़ों, बिजली के खंभों और बिजली की तारों से दूर खुले मैदान में रहें.
Comments (0)