भारतीय रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है और रेलवे इसे लगातार और बड़ा करता जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग रेल डिविजनों पर रेलवे की ओर से नई-नई रेल लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है. ताकि देश के दूर-दराज के इलाकों तक भी रेल कनेक्टिविटी पहुंचाई जा सकें. लेकिन इस काम के चलते कई बार रेलवे का संचालन प्रभावित होता है.
रेलवे को अलग-अलग शहरों से होकर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है, तो कई बार ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ता है.. आज से जून का महीना शुरू हो गया है. आज 1 जून से लेकर 8 जून तक रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है.
1 जून से 8 जून तक यह ट्रेनें कैंसिल
जून में रेलवे की ओर से कई ट्रेन कैंसिल की गई हैं. जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन पर डिवेलपमेंट और मेंटेनेंस के काम के चलते 18 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.ल.
ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 और 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 2 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून के लिए कैंसिल की गई.
Comments (0)