कटरा: दुनिया में भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। तुर्किये-सीरिया के बाद अब भारत के जम्मु कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। हाल हि में सिक्किम में भी भूकंप आया था हालांकि इससे कोई जान-माल की हानि नही हुई थी। बता दें कि भूकंप जम्मू और कश्मीर (Earthquake In Jammu-Kashmir) के कटरा से 97 किमी पूर्व में दर्ज किया गया है।
सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर किया गया दर्ज
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। जानकारी के अनुसार भूकंप शुक्रवार (Earthquake In Jammu-Kashmir) यानि आज सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आया बता दें कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।
मेघालय में भी कांपी धरती
मेघालय में भी बीते दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर आया था और इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई थी। हालांकि, भूकंप की तीव्रता काफी कम होने के कारण जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी।
Comments (0)