मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार 10 फरवरी को मुंबई में अल जामिया-तुस-सैफियाह अरेबिक एकेडमी (Saifiyah Academy) का उद्घाटन किया। यह एकेडमी दाऊदी बोहरा (Dawoodi Bohra) समुदाय का मुख्य शैक्षणिक संस्थान है। इसके अलावा पीएम मोदी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
Dawoodi Bohra समुदाय की सराहना
सामाजिक कल्याण की दिशा में दाऊदी बोहरा (Dawoodi Bohra) समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि कुपोषण से लड़ने से लेकर गुजरात में पानी की समस्या तक उनका योगदान अविस्मरणीय है। पीएम ने कहा की, "जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने कुपोषण और जल संकट से लड़ने के लिए समुदाय के साथ मिलकर काम किया था।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक समुदाय, समूह या संगठन बदलते समय के साथ अपनी प्रासंगिकता बरकरार रखने की क्षमता से पहचाना जाता है। “बदलते समय और विकास के साथ तालमेल बिठाने के पैमानों पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने खुद को साबित किया है। अल्जमीया-तुस-सैफियाह जैसी संस्थाएं इसका जीवंत उदाहरण हैं।”
ये भी पढ़े: 14 फरवरी को नहीं मनाया जाएगा काउ हग डे, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने अपना फैसला लिया वापस
समुदाय के साथ अपने रिश्ते को किया याद
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ अपने करीबी संबंधों का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि “हमारा जुड़ाव बहुत पुराना है, सैयदना साहब के परिवार की चार पीढ़ियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है, और उन्होंने (परम पावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन) ने मुंबई (गुजरात के बाहर) में इस संस्थान की स्थापना करके 150 साल पुराना एक सपना पूरा किया है।”
पीएम ने खुद को बोराह समुदाय का सदस्य बताया। प्रधानमंत्री मे बताया कि,“मैं यहां प्रधान मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं। आपसे मिलना मेरे परिवार से मिलने जैसा है। कृपया मुझे पीएम या सीएम के रूप में संदर्भित न करें।” पीएम ने आगे कहा कि "जब मैं देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कहीं जाता हूं, तो मेरे बोहरा भाई-बहन मुझसे मिलने जरूर आते हैं।"
कांग्रेस नेता को अमित शाह ने दी नसीहत, बोले – आप राहुल गांधी को पप्पू नहीं कह सकते
Comments (0)