कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से फैल रहा है। भारत के कई बड़े शहरों और राज्यों में COVID-19 के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं और अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में संक्रमण की रफ्तार में अचानक तेजी आई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 1,252 हो गई है। अब तक इसके संक्रमण के कारण 13 लोगों की जान जा चुकी है। देश में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव मामले केरल से सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र 325 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सिर्फ मुंबई में ही 316 एक्टिव केस हैं।
भारत में कोरोना वायरस के चार नए वैरिएंट की पहचान हुई है। भारतीयआयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बतायाकि दक्षिण और पश्चिम भारत से मिले सैंपल्स की जीनोमिक सीक्वेंसिंग के दौरानये नए वैरिएंट सामने आए हैं।
इन वैरिएंट्स के नाम LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 हैं। डॉ. बहल केअनुसार, ये सभी वैरिएंट JN.1 वैरिएंट फैमिली से संबंधित हैं, जो पहले से हीWHO द्वारा “Variant of Interest” की श्रेणी में रखा गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही ये नए वैरिएंट पहले के मुकाबले तेजी से फैल सकते हैं, लेकिन इनसे होने वाली बीमारी की गंभीरता फिलहाल कम आंकी जा रही है। फिर भी, स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की ओर से सतर्कता बरतने और मास्क पहनने, भीड़ से बचने व हाथ धोने जैसे कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
Comments (0)