झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि, 7 घंटे से अधिक चली पूछताछ के बाद ED ने सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया हैं। वहीं अब इंडी गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के नेताओं ने गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हेमंत सोरेन का गिरफ्तारी के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मोदी सरकार ने पीएमएलए के प्रावधानों को कठोर बना दिया है। विपक्षी सरकारों को कमजोर करना बीजेपी की साजिश है।
Comments (0)