राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot ) के बीच चल रहा घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अक्सर दोनों (Sachin Pilot ,Gehlot) खेमों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा कर इस सियासी वॉर को छेड़ देते है। इसी क्रम में अब नया नाम गहलोत सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा का जुड़ गया है।
2014 में हारते ही हाईकमान को भेजा था इस्तीफा - Sachin Pilot
गहलोत सरकार में मंत्री परसादी के सचिन पायलट पर लगाए गए आरोपों पर अब खुद सचिन पायलट ने पलटवार किया है। सचिन पायलट ने कहा कि, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी की हार हुई थी और 3 महीने बाद 2014 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। पायलट ने कहा, मुझे भले ही प्रदेशाध्यक्ष बने हुए सिर्फ 3 माह हुए थे लेकिन मैंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए हाईकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
मंत्री मीणा ने साधा पायलट पर निशाना
आपको बता दें कि, सिरोही के शिवगंज में एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री परसादी लाल मीणा ने सचिन पायलट पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि, 2014 और 2019 में कांग्रेस का कौन अध्यक्ष था? आखिर क्यों जीरो सीटें आईं? आखिर क्यों हुए क्लीन बोल्ड? उन्होंने कहा कि, 2014 और 2019 में कांग्रेस की हार की कोई बात नहीं करता केवल व्यक्ति विशेष की बात नहीं होती है।
2019 में कांग्रेस की जीरो सीट आई तो उस समय प्रदेश में हमारी सरकार थी
मंत्री परसादी लाल मीणा ने इस दौरान यह भी कहा था कि, 2019 में कांग्रेस की जीरो सीट आई तो उस समय प्रदेश में हमारी सरकार थी। आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थक अक्सर गहलोत खेमे पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि, साल 2018 में पायलट प्रदेशाध्यक्ष थे तभी राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी हुई थी।
पायलट का मंत्री पर पलटवार
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, साल 2019 में प्रदेश में हमारी सरकार थी और हम लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाए थे। जब हम सत्ता में होते हैं तो हार की जिम्मेदारी सरकार के मुखिया की होती है। मंत्री मीणा ने कहा था कि, जीत और हार किसी व्यक्ति की नहीं पार्टी की होती है, ऐसा ही था तो 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी का खाता क्यों नहीं खुला।
जीत और हार जनता के निर्णय से होती है
मंत्री परसादी लाल मीणा ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट से सीधा सवाल पूछा कि, उनके समर्थक साल 2018 में 21 से 100 पर जाने की बात करते हैं, लेकिन जीरो पर आने की बात क्यों नहीं करते हैं। मंत्री मीणा ने यहा यह भी कहा कि, जीत और हार जनता के निर्णय से होती है। इसे क्यों कोई अपने ऊपर ले कि, उसके कारण से जीत हुई या हार हुई।
ये भी पढ़ें - Sachin Pilot : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया
Comments (0)