अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाला हैं। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर लगातार तैयारियों में लगा हुआ हैं। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor ) का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने (Shashi Tharoor ) बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराने का फॉर्मूला बताया हैं।
2024 का लोकसभा चुनाव बहुत ही रोमांचक होगा - Shashi Tharoor
कांग्रेस के सीनियर नेता थरूर ने कहा कि, 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत ही रोमांचक होगा। उन्होंने विपक्ष को बीजेपी को हराने का फॉर्मूला देते हुए बताया कि, अगर विपक्ष की तरफ से बीजेपी के खिलाफ प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक उम्मीदवार खड़ा किया गया तो बीजेपी को बहुत मुश्किल समय को सामना करना पड़ सकता हैं।
बीजेपी के लिए इस बार यह इतना आसान नहीं होगा
शशि थरूर ने आगे कहा कि, बीजेपी के लिए इस बार यह इतना आसान नहीं होगा कि, वह 1019 की तरह कई राज्यों में विपक्ष का सफाया कर दे। जब शशि थरूर से कांग्रेस किसी भी विपक्षी गठबंधन का केंद्र बिंदु होगी तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, बीजेपी के अलावा कांग्रेस ही केवल एकमात्र पार्टी है जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि, कांग्रेस की कुछ राज्यों में बीजेपी से ज्यादा मजबूत है।
मुझे लगता हैं कि, यह चुनाव रोमांचक होगा
कांग्रेस सांसद ने इस दौरान उन्होंने, बिहार में जनता दल के बीजेपी का साथ छाड़ने का हवाला देते हुए कहा कि, देश में बहुत सी चीजें बदली हैं। मुझे लगता हैं कि, यह चुनाव रोमांचक होगा। थरूर ने कहा कि, मैं उन लोगों से सहमत नहीं हूं, जिन्होंने 2024 में विपक्ष की संभावनाओं को अभी से खारिज कर दिया हैं।
ये भी पढ़ें - JP Nadda : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सांसदों को हिदायत, बोले – जिन्हें बागेश्वर धाम जाना है वो चुपचाप जाएं
Comments (0)