UP Investors Summit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) की शुरुआत होने जा रही है। पीएम मोदी (PM Modi) इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कहा कि पूरी दुनिया इस दिन राज्य के विकास की एक नई कहानी देखेगी। सीएम योगी ने गुरुवार को अमौसी हवाई अड्डे के पास विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि राजधानी लखनऊ के वृंदावन में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शुक्रवार को पूरी दुनिया यूपी के विकास की एक नई कहानी देखेगी। राज्य के अंदर निवेश के असंख्य अवसर हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले राजधानी से जुड़ी 159 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन इस बाता का गवाह है।
विकास को बढ़ावा देना
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के विकास को बढ़ावा देना है। लखनऊ के वृंदावन में इन्वेस्टर्स समिट 10 से 12 फरवरी तक चलेगा है। ये समिट उत्तर प्रदेश सरकार का प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है। ये समिट सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने के लिए दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योग के नेताओं, शिक्षाविदों, थिंक टैंकों और नेताओं को एक साथ लाएगा। सीएम योगी ने कहा कि शहीद पथ से जनेश्वर मिश्र पार्क तक रात में जी-20 रोड की खूबसूरती देखकर पता लगेगा कि हमारा लखनऊ कितना बदल रहा है। इस खूबसूरती को बरकरार रखने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है। अगर किसी शहर ने इस लक्ष्य को हासिल किया है, तो दूसरों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए और हमें भी इससे खुद को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।
10 हजार से ज्यादा निवेशक लखनऊ पहुंच रहे
सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 10 हजार से ज्यादा निवेशक लखनऊ आ रहे हैं। ऐसे में लखनऊ के लोगों को अतिथि सेवा का एक अच्छा उदाहरण पेश करना है। उन्होंने कहा कि राज्य के 25 करोड़ लोगों का योगदान हमें मिला है, ये हम सभी के लिए एक बड़ी ताकत रही है। बता दें कि कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करने लखनऊ आएंगे और उनके दौरे को देखते हुए राज्य की राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले देश-विदेश के उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे और इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार जीआईएस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन समारोह में शामिल होगी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समिट के भव्य समारोह का शुभारंभ करेंगे और 12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। निवेशकों के इस तीन दिवसीय महासम्मेलन में 22 केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में डबल इंजन की सरकार के विजन को साझा करेंगे।
Comments (0)