बिहार में यात्राओं का दौर चल रहा हैं। इसी क्रम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की भी प्रदेश में जन सुराज पदयात्रा जारी है। इस दौरान प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कहा कि, केवल महागठबंधन बनाकर बीजेपी को नहीं हराया जा सकता। देश में 2015 के बाद जहां भी महागठबंधन के प्रयोग हुए वो नाकाम रहे।
Prashant Kishore ने कहा जन सुराज कोई दल नहीं हैं
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यहां यह भी कहा कि, हमें सबसे पहले ये समझना होगा की जन सुराज कोई दल नहीं हैं तथा ना ही हम कोई वोट मांगने आए हैं। आप जिसको वोट देते हैं उसको ही वोट दीजिए, क्योंकि आप ये समझ ही नहीं पा रहें हैं कि, आपकी लड़ाई किस से है।
सारे दल एक साथ आ जाए तो भी बीजेपी नहीं हार सकती
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि, आपकी लड़ाई कॉफी से है मगर आप झाग से लड़ रहे हैं। ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि सारे दल एक साथ आ जाए तो बीजेपी हार जाएगी। लेकिन ऐसा एक बार हुआ है वो भी 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में उस महागठबंधन ने मिलकर बीजेपी को हरा दिया था तब उस महागठबंधन की नींव हमने रखी थी।
कोई भी दल बीजेपी की तरह काम नहीं कर रहा है
प्रशांत किशोर अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, 2015 के बाद किसी भी राज्य में महागठबंधन बीजेपी को हरा नहीं पाया है। क्योंकि आप बीजेपी को दलों का साथ जोड़कर नहीं हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, बीजेपी को हराने के लिए विचारधारा की आवश्यकता है। लेकिन कोई भी दल बीजेपी की तरह काम नहीं कर रहा है।
प्रशांत की पदयात्रा का आज 135वें दिन
आपको बता दें कि, प्रशांत की पदयात्रा के 135वें दिन की शुरुआत सीवान के सानी बसंतपुर गांव में शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से की। कई क्षेत्रों से होते हुए पदयात्रा उखाई क्रिकेट ग्राउंड स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में पहुंची। प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के सत्ता पक्ष, विपक्ष और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।
ये भी पढ़ें - Adani Hindenburg Report: सुप्रीम कोर्ट अदाणी ग्रुप मामले पर सुनवाई के लिए राजी, मौजूदा जज 17 फरवरी को करेगी सुनवाई
Comments (0)