कर्नाटक के CM बसवाराज बोम्मई ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश का 2023-24 बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। CM ने कहा कि, बेंगलुरु में भी राम मंदिर बनाया जाएगा। बेंगलुरु के रामनगर में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
CM बोम्मई ने विधानसभा में बजट पेश करते समय ये भी घोषणा की। कि, अगले 2 सालों में हमारी सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न मंदिरों और मठों का विकास और नवीनीकरण किया जाएगा।
बजट के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जताया अनोखा विरोध
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में बजट पेश होने के दौरान अनोखे तरीके से विरोध जताया। सीएम बोम्मई ने जिस समय बजट भाषण पढ़ना शुरू किया तो, कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व अन्य कांग्रेस नेताओं ने कानों में फूल लगा लिए। आपको बता दें कि, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस के अन्य नेता कानों में फूल लगाकर विधानसभा पहुंचे।
इसी साल राज में अप्रैल-मार्च में चुनाव होने हैं
विधानसभा में बजट पेश करने से पहले सीएम श्रीरांतेश्वर और श्री अंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। आपको बचा दें कि, इसी साल राज में अप्रैल-मार्च में चुनाव होने हैं। कांग्रेस अक्सर बीजेपी सरकार को यह कहकर घेरने की कोशिश करती रहती हैं कि, बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 600 वादे किए थे, लेकिन उसमें से केवल 10 % ही पूरे किए हैं।
विपक्ष ने राज्य सरकार के बजट के KiviMeleHoova बताया है
वहीं विपक्ष ने राज्य सरकार के बजट के KiviMeleHoova बताया है। दरअसल, ये एक कन्नड़ कहावत है, जिसका अर्थ है कि, अगर कोई आपको बेवकूफ बना रहा है, तो इसका मतलब है कि वो आपको भ्रमित कर रहा है। सिद्धारमैया ने दावा किया कि, सीएम बोम्मई ने लोगों से झूठे वादे किए हैं। कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे शांत रहने और सीएम को बजट पेश करने की अनुमति देने का अनुरोध किया, पर विधायक विरोध करते रहे।
ये भी पढ़ें - Jitan Ram Manjhi : महागठबंधन में दरार, मांझी बोले- मेरा बेटा पढ़ा-लिखा है, उसे सीएम बनाना चाहिए
Comments (0)